Trending Topics

आखिर क्यों अधिकतर हरी या भूरे रंग की ही होती हैं Beer की बोतल?

Do You Know Why Beer Bottles Are Mostly Green Or Brown color 

आप सभी ने एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार दारू यानी शराब की बोतल देखि होंगी. वहीँ उनका रंग भी नोटिस किया होगा. जी दरअसल अक्सर ही शराब की बोतल का रंग हरा या भूरा दिखता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों...? आज हम इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं ऐसा क्यों..? जी दरअसल पहले बियर साफ़ कांच की बोतलों में ही बेची जाती थी. लेकिन बाद में यह देखा गया कि सूरज की किरणों से निकलने वाली हानिकारक UV रेज़ से बियर को नुक़सान हो रहा है. जी दरअसल सूर्य की इन किरणों की वजह से बियर का स्वाद और रंग दोनों बदल जाता है. यह देखने के बाद भूरे रंग की कांच की बोतलों का इस्तेमाल होने लगा. जब देखा गया कि भूरे रंग की बोतलों से बियर को कोई नुक़सान नहीं हो रहा था, तो उसके बाद सभी बियर बेचने वाले ब्रांड्स ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. और देखते ही देखते भूरे रंग की बोतल में बियर बिकना शुरू हो गयी. 

Recent Stories

1