Funny Photos : इन बोर्ड पर लिखी बातों को पढ़कर समझेंगे नहीं आप, बल्कि हसेंगे इस पर

आजकल फनी बातें और फनी मेम्स सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। उन्हें ही देखकर हम हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। ऐसे ही बात करें कहीं बाहर जाने की तो रास्ते में हमे कई सारे बोर्ड्स दिखाई देते हैं जिन पर कुछ ना कुछ जानकारी लिखी होती है या फिर कोई रास्ता और रेस्टोरेंट के बारे में लिखा होता है। लेकिन कई बार ये लोग बोर्ड्स अपर ऐसा ऐसा भी लिख देते है जिसे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। जिनके मतलब कुछ और ही निकलते हैं। ऐसे में जो लिखा होता है वो तो समझ में नहीं आता बल्कि जो हम सोचते हैं वही दीखता है हमे। तो चलिए आपको भी बता देते हैं ऐसे ही कुछ मज़ेदार बोर्ड्स जो हमारी जानकारी के बनाये जाते हैं लेकिन हो कुछ और ही जाता है।

ये तो सही ही लिखा है।

ये क्या बना रखा है।

ये कौनसी जगह है भाई।

वाह यार मतलब हम तो सॉलिड पी रहे थे तबसे।