Trending Topics

देश के 5 सबसे बड़े चोर बाजार

india biggest 5 flea market

आज हम आपको देश के 5 सबसे बड़े बाज़ारो के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ चोरी का सामान आसानी से मिल जाता है. इन बाज़ारो में आपको चोरी के जूते, फोन, मोबाइल, गैजेट्स, ऑटो पार्ट्स से लेकर कार तक मिल जाएगी.

1. मुंबई चोर बाजार

क्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास स्थित ये चोर बाजार करीब 150 साल पुराना है. यहाँ आपको सेकंड हैंड कपड़े, ऑटोमोबिल पार्ट्स और चुराई हुई घड़ियां और ब्रांडेड घड़ियों की रेप्लिका, चोरी के विंटेज और एंटीक सजावटी सामान तक आसानी से मिल जायेगा.

2. दिल्ली चोर बाजार

हर संडे दरियागंज में नावेल्टी और जामा मस्जिद के पास लगने वाला ये बाजार देश का सबसे पुराना चोर बाजार है. इस बाजार को कबाड़ी बाजार भी कहा जाता है. यहाँ हार्डवेयर से लेकर किचन इलेक्ट्रॉनिक का सामान मिलता है.

3. सोती गंज, मेरठ, यूपी

ये एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप मार्केट है. जहाँ चोरी, पुरानी और एक्सीडेंट हुई गाड़ियों को बेच जाता है. यहाँ किसी भी गाड़ी के स्पट्री पार्ट्स आसानी से मिल जाते है.

4. चिकपेटे,बेंगलुरु

बीवीके अयंगर रोड पर एवेन्यू रोड हर संडे को लगने वाला ये बाजार दुसरे चोर बाजार के मुकाबले कम फेमस है, लेकिन यहाँ आपको गुड्स, ग्रामोफोन, चोरी के गैजेट्स, कैमरा, एंटीक, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और सस्ते जिम इक्विपमेंट आसानी से मिल जायेंगे.

You may be also interested

1