Trending Topics

ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन्स

indias 5 most beautiful railway stations

भारत एक बेहद ही सभ्य देश कहा जाता है कहते है यहाँ पर आकर एक ख़ास तरह का ही अनुभव होता है। वैसे बात तो सही है यहाँ पर काफी खूबसूरती है जो कहीं और देखने को नहीं मिलती।  ऐसे में यहाँ की हर चीज़ काफी खूबसूरत है जैसे पार्क, इमारते, रेस्टोरेंट्स, यहाँ तक की रेलवे स्टेशन भी।  जी आज हम आपके भारत के कुछ बेहद ही सुन्दर रेलवे स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहें है। सबसे पहले हम बात कर रहें है  उड़ीसा की जहाँ पर रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत है जिसे आप इस तस्वीर में देख ही रहें है। 

छत्रपति शिवाजी, मुंबई

जब यह रेलवे स्टेशन बना था तब इसका नाम विक्टोरिया टर्मिंनस था जो अब बदलकर छत्रपति शिवाजी हो गया है।

दूधसागर, गोवा

इस रेलवे स्टेशन की तो बात ही निराली है यह वाकई में काफी खूबसूरत है क्योंकि यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता झलकती है।

चार बाग, लखनऊ

यह भी अपने आप में ही काफी सुन्दर है इसका नाम चार बाग़ यहाँ पर फैले बगीचों की वजह से पड़ा है।

हावड़ा स्टेशन, बंगाल

यह बहुत ही खूबसूरत है और नदी एक पास होने से इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है।

You may be also interested

Recent Stories

1