Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बावा बापू को अपुन की तरफ से एप्पी वाला बर्थडे

indori tadka : bava baapu ko apn ki tarf se appy vala birthday

हाँ बड़े आज तो बापू का एप्पी बड्डे है। बावा बापू का जन्म तो अपन सब जानते है की 2 अक्टूबर 1869, पोरबंदर में हुआ था।  बचपन से यई पढ़ते आ रिए है की बापू कौन थे, कहाँ रेते थे, क्या करते थे, क्या क्या किया है, यई सब। और बड़े आज तो जीने के लिए बी बापू की ही जरूरत है समझ रिए हो ना हम कायकी बात कर रिए है। हां वोई नोट जिसपे बापू की फोटू लगी रेती है। बड़े आज बी बापू की जरूरत है कल बी रेगी और पेले तो थी ही। भिया बापू दुनिया से तो चले गए लेकिन लोगो के दिल से और नोटों से नी गए। बावा बापू ने भोत लपक एक मगजमारी करने के बाद भारत को आजाद करवाया है। इत्ते भेंकर वाले काण्ड कर कर के गए है ना वो की क्या बताऊ। 

बड़े अपना भारत आज आजाद है तो इन्ही की वजह से है वरना आज बी अपना वोई अंग्रजो की गुलामी कर रिए होते। लेकिन बड़े अपने इंदौरी तो नी करते इनसे तो कोई गुलामी नी होती। अपने बाप की गुलामी तो यहाँ कोई करता नी है अंग्रेजो की क्या करता। बड़े अपने इन्दोरी सबमे पेलवान है इनको कोई की गुलामी बर्दास्त ही ना होती है ये सबको मजा चखा देते है अगर अभी बापू नी छुड़वाते भारत को, तो अपने इंदौरी छुड़वा लेते। इनके लिए ये कोई बड़ी बात ना है। बड़े अपने इंदौर वाले तो सबमे अग्गे ही है। आज तो सब के सब बापू का जमके बड्डे मनायेंगे। भिया यहाँ पे किसी को सम्मान मिले नी मिले पन बापू को तो दोनों हाथ जोड़के सम्मान देते है। 

वेलकम में शानदार विलेन रहे थे ये एक्टर आज है जन्मदिन

नवरात्रि के दौरान पाए जाते है ऐसे अजीबोगरीब किस्म के लोग

नवरात्रि के दिनों में उपवास रखने वाले ऐसे अलग अलग किस्म के लोग होते है

 

1