Trending Topics

ये मुसलमान भाई सच में एक मिसाल है, लेकिन क्यों

Meet the five muslim brothers from rajasthan who lead ayodhya shobha yatra

हमारे समाज में अक्सर ही हिन्दू और मुसलमान को लेकर झगड़ा होता रहता है कोई कहता है की मुसलमान अच्छे है तो कोई कहता है हिन्दू अच्छे है।  दोनों में दुश्मनी चलती ही रहती है हालाँकि यह ठीक नहीं है लेकिन अब समझाएं भी तो किस किस को। ऐसे में इन दिनों एक खबर काफी परवान चढ़ रहीं है जी दरअसल में यह खबर बहुत ही शानदार है और उन लोगो के लिए एक उदाहरण है जो मुसलमान और हिन्दू को भाई भाई नहीं बनने देते है। जी दरअसल में आपको शायद ना पता हो लेकिन अयोध्या की प्रसिद्ध शोभा यात्रा में मुस्लिम भी भाग लेते हैं। जी हाँ राजस्थान के दौसा ज़िले के छोटे से गांव में एक बहरूपिया समुदाय है जहाँ के चार भाई जो मुसलमान है चारों अयोध्या की शोभा यात्रा में हिस्सा लेते है यह यात्रा तीन किलोमीटर की होती है जो साकेत कॉलेज से राम कथा पार्क तक जाती है। 

आप सभी को बता दें की इनके नाम फ़रीद, सलीम, अकरम, शमशाद , है। और ये चारों ही रामलीला का हिस्सा बने है इनका कहना है की इनका परिवार कई सालों से रामलीला का हिंसा रहा है और ये भी रहेंगे। वाकई में यह एक अलग ही मिसाल है जो ये लोग कायम कर रहें है। आपको बता दें की इस आयोध्या यात्रा का नेतृत्व अमित और रवि वर्मा नाम के दो भाइयों ने किया, जिन्होंने इस यात्रा में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। 

क्या होता है तब जब हो जाता है मकान मालकिन का बाई से ब्रेकअप

तो क्या आप जानते हैं कैसे निकालते हैं ये स्टन्टमैन मुँह से आग के गोले ?

 

You may be also interested

1