Trending Topics

तो 2,000 आइसक्रीम कप से बनी इस लाइब्रेरी को देखकर क्या कहेंगे आप

Microlibrary Bima 2000 Ice Cream Bucket Project

आप सभी ने दुनिया भर में कई तरह की लाइब्रेरी देखी ही होगी। ऐसे में आज हम जिस लाइब्रेरी की तस्वीरें आपके लिए लेकर आए है वो बहुत ही शानदार और आकर्षक है। अक्सर ही आपने देखा होगा, लोग वेस्ट मटेरियल का इस्तमाल कर लेते है और फिर उन्हें एक नया सा शानदार सा लुक दे देते है। 

ऐसे में आज हम एक लाइब्रेरी की तस्वीरें आपके लिए लेकर आए है। आपको बता दें की इस लाइब्रेरी को इंडोनेशिया में बनाया गया है और इसे वेस्ट आइसक्रीम के कपो से बनाया गया है जो बहुत ही शानदार है।

आप सभी को बता दें की इसमें कपों को कोड भाषा में लगाया गया है जिससे लाइब्रेरी बहुत ही आकर्षक लगती है। इसे बनाने में 2,000 आइसक्रीम कप लगाए गए है जिनसे इन्हे सजाया गया है।

इसे इंडोनेशिया की एक कंपनी द्धारा बांडुंग गांव में बनाया गया है जहाँ पर इसे बनाने का मकसद इकट्ठा हो रहा प्लास्टिक का कचरा था जिसे कम करना आवश्यक था।

यहाँ पर रात के समय बहुत ही खूबसूरत दृश्य नजर आता है क्योंकि यहाँ पर रात के समय जलती लाइट्स की वजह इस यह बहुत ही खूबसूरत हो जाती है सब जगह सफेद सफेद नजर आता है मानो स्वर्ग आ गए हो। 

You may be also interested

Recent Stories

1