Trending Topics

इस वजह से मनाते हैं महाशिवरात्रि

Shivratri 2020 Kyu manate hai mahashivratri

आप सभी को बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में इस पर्व को इस साल 21 फरवरी को मनाया जाने वाला है. इस दिन भगवान शंकर का पूजन किया जाता है और उनके पूजन में कुछ भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए. इस दिन को लोग बड़े श्रद्धा भाव और उत्‍साह के साथ मनाते हैं और भगवान शिव को भोले बाबा भी कहा जाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों मनाया जाता है महाशिवरात्रि का पर्व...? 

क्‍यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि

भागवत पुराण के अनुसार समुंद्र मंथन के समय वासुकि नाग के मुख में भयंकर विष की ज्वालाएं उठी और वे समुद्र के जल में मिश्रित हो विष के रूप में प्रकट हो गई. विष की यह ज्वालाएं संपूर्ण आकाश में फैलकर समस्त चराचर जगत को जलाने लगी. इस भीषण स्थिति से घबरा देव, ऋषि, मुनि भगवान शिव के पास गए तथा भीषण तम स्थिति से बचाने का अनुरोध किया तथा प्रार्थना की कि हे प्रभु इस संकट से बचाइए. उसके बाद भगवान शिव तो आशुतोष और दानी है. वे तुरंत प्रसन्न हुए तथा तत्काल उस विष को पीकर अपनी योग शक्ति के उसे कंठ में धारण कर लिया तभी से भगवान शिव नीलकंठ कहलाए. उसी समय समुद्र के जल से चंद्र अपनी अमृत किरणों के साथ प्रकट हुए. देवता के अनुरोध पर उस विष की शांति के लिए भगवान शिव ने अपनी ललाट पर चंद्रमा को धारण कर लिया. तब से उनका नाम चंद्रशेखर पड़ा. शिव द्वारा इस महान विपदा को झेलने तथा गरल विष की शांति हेतु उस चंद्रमा की चांदनी में सभी देवों में रात्रि भर शिव की महिमा का गुणगान किया. वह महान रात्रि ही तब से शिवरात्रि के नाम से जानी गई. 

वहीं लिंग पुराण के मुताबिक एक बार ब्रह्मा और विष्णु दोनों में भी इस बात का विवाद हो गया कि कौन बड़ा है. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि दोनों ही महान महाशक्तियों ने अपनी दिव्य अस्त्र शस्त्रों का प्रयोग शुरू कर युद्ध घोषित कर दिया. चारों ओर हाहाकार मच गया देवताओं, ऋषि मुनियों के अनुरोध पर भगवान शिव इस विवाद को शांत करने के लिए ज्योतिर्लिंग रूप में प्रकट हुए. यह लिंग ज्वालामय प्रतीत हो रहा था तथा इसका ना आदि था और नहीं अंत. ब्रह्मा विष्णु दोनों ही इस लिंग को देख कर यह समझे नहीं कि यह क्या वस्तु है. विष्णु भगवान सूकर का रूप धारण कर नीचे की ओर उतरे तथा ब्रह्मा हंस का रूप धारण कर ऊपर की और यह जानने के लिए उडे कि इस लिंग का आरंभ हुआ अंत कहां है. दोनों को ही सफलता नहीं मिली, तब दोनों ने ही ज्योतिर्लिंग को प्रणाम किया. उस समय ज्योतिर्लिंग से ओम ॐ की ध्वनि सुनाई दी. ब्रह्मा विष्णु दोनों आश्चर्यचकित हो गए. तब देखा कि लिंग के दाहिने और अकार, बांयी ओर उकार और बीच में मकार है. अकार सूर्यमंडल की तरह, उकार अग्नि की तरह तथा मकार चंद्रमा की तरह चमक रहा था और उन तीन कार्यों पर शुद्ध स्फटिक की तरह भगवान शिव को देखा. इस अदभुत दृश्य को देख ब्रह्मा और विष्णु अति प्रसन्न हो शिव की स्तुति करने लगे. शिव ने प्रसन्न हो दोनों को अचल भक्ति का वरदान दिया. प्रथम बार शिव को ज्योतिर्लिंग में प्रकट होने पर इसे शिवरात्रि के रूप में मनाया गया.

इस वजह से है चाँद में दाग

इस वजह से भगवान शिव पहनते हैं बाघ की खाल

इस वजह से द्रोपदी के चीरहरण के दौरान चुप थे भीष्म पितामह

 

1