पलक झपकते ही रोबोट बन जाती है यह कार
हम हॉलीवुड फिल्मो में कई बार देखते आए है की एक गाडी पलक झपकते ही रोबोट बन जाती है अब वो मूवी की ही बात नहीं रही बल्कि हकीकत बन गयी है। दरअसल में तुर्की की एक कंपनी ने लेट्रोन्स बनाया है जिसे की आप इस विडियो में देख सकते है। यह एक आटोरोबोट की तरह ही काम करेगा। ये सिर्फ इधर उधर घूम सकता है उड़ नही सकता। आपको यकीन नहीं होता है तो आप ये विडियो देखिए। इसमें आपको दिखेगा की किस तरह एक गाड़ी रोबोट बन गई। इसे रिमोट कंट्रोल की मदद से भी चलाया जा सकता है अगर ये रोबोट उस समय कार बनी हो तो। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो कंपनी की वेबसाइट्स पर जाइए और और इसकी कीमत जानकर अपने लिए बुक कर लीजिए।