यह वॉटरफॉल नहीं फायरफॉल हैं, 2000 फिट की ऊंचाई से बरसती है आग
आपने एक से एक प्रसिद्ध झरनों के बारे में सुना होगा लेकिन आपने आग वाले झरनों के बारे में नहीं सुना होगा मतलब फायरफल वाले झरने के बारे में नही सुना होगा आपने. जी हां यह बिलकुल सही बात है. दरअसल में अमेरिका में फायरफाल्ज़ नामक एक ऐसी पहाड़ी है जहां से पानी की जगह आग बरसती हुई दिखाई देती है. यह काफी ऊँची पहाड़ी है. इस पहाड़ी की ऊंचाई 2000 फिट है, इस आग वाले झरने को देखने के लिए लोग मिलो दूर से आते है और इस जगह पर हमेशा पर्यटको की भीड़ लगी रहती है.
पानी की जगह आग
यह नजारा शाम को 5:30 बजे के करीब बहुत सुन्दर दिखाई देता है, क्योंकि इस समय सूर्य की किरणे सीधी उस जगह से गिरने वाले पानी पर पड़ती है जिसकी वजह से वह पानी बिलकुल आग के समान प्रतीत होता है। और इस अच्छे मूवमेंट को लोग अपने कैमरे में कैद करते रहते है. इस जगह पर बहुत सारी फिल्मो को भी शूट किया गया है. कुछ समय पहले हॉलीवुड की फिल्म केन विद्रोह में इस खूबसूरत पहाड़ी को दर्शाया गया है। इस आग वाले झरने का राज से पर्दा अभी तक नहीं हट पाया है कि पानी की जगह आग क्यों बरसती है? यह द्र्श्य बिलकुल जादुई है।