Trending Topics

कभी सोचा है Thums Up के नाम में 'B' क्यों नहीं है?

Thums Up Has Never Had A B In Its Name

बहुत से ऐसे नाम है जिन्हे हम बोलते हैं तो उसमे कई तरह के वर्ड्स आते हैं लेकिन वह उनकी स्पेलिंग में नहीं होते हैं. इन्ही में शामिल है कोल्ड ड्रिंक का ब्रांड Thums Up . इसे जब कहते हैं तो यह थम्ब्स अप कहलाता है लेकिन इसकी स्पेलिंग में 'B' नहीं होता है... तो क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों?

जी दरअसल इसके पीछे कई सारी बातें हैं कि ये ट्रेडमार्क है, या एक ग़लती है या फिर भारतीयों के बोलने का तरीक़ा. लेकिन इन सभी बातों के अलावा इसके पीछे का एक कारण ये था कि, ''200 मिली वाली बोतल बहुत छोटी होती थी, उसपर Thumbs Up लिखना संभव नहीं था. और Thumbs Up और Thums Up दोनों बोलने में लगभग एक से थे, इसलिए 'B' को हटाने का फ़ैसला किया गया.''

कहा जाता है इसका दूसरा कारण, इसका नाम महाराष्ट्र के मनमाड हिल्स में एक चोटी के नाम पर रखा गया है, जो बिल्कुल इस ब्रांड के Logo जैसा दिखता है. इसे 'थम्स अप डोंगर' के नाम से भी जाना जाता है. वहीं यह सब असली वजह नहीं है. जी दरअसल इसके पीछे की असली वजह 'Thums Up' ब्रांड को बनाने वाले रमेश चौहान ने बताई है. उन्होंने कहा, ''इसके पीछे कोई ख़ास वजह नहीं थी. ये सभी का निर्णय था क्योंकि 'Thumbs Up' का मतलब 'Up yours' होता है और मैं नहीं चाहता था कि ये हमारे कस्टमर्स को अपमान जनक लगे. इसलिए हमने 'B' को हटाने का फ़ैसला लिया और हमारी विज्ञापन एजेंसी ने भी हमारा समर्थन किया और हमने इसे 'Thumbs Up' की जगह 'Thums Up' कर दिया. जैसा कि अब आप सब लोग जान गए हैं कि इसके पीछे कोई बड़ी भारी स्टोरी या कारण नहीं है, तो गर्मी आ गई हैं Thums Up का मज़ा लो. Thums Up, Taste The Thunder! ''

इस कारण ट्रैन के आखिरी डिब्बे पर लिखा होता है X

आखिर क्यों मोबाइल टावर पर होती है लाल लाइट

आखिर क्यों अपनी कमर पेड़ के साथ लगाकर खुजाते हैं भालू

 

1