Trending Topics

ये है दुनिया की सबसे लम्बी टांगो वाली महिला, जीत चुकी है ओलिंपिक मैडल

worlds tallest women Ekaterina Lisina

आज हम आपको एक अनोखी महिला से मिलवाने जा रहे है, जो इस समय काफी चर्चा में है. रूस की रहने वाली 29 वर्षीय थलीट खिलाड़ी येकातेरिना लिसीना इन दिनों काफी चर्चा में है. जिसका कारण है उनके टांगो की लम्बाई.

रूस की रहने वाली इस महिला दुनिया की सबसे लंबी मॉडल भी है. उनके पेरो की लम्बाई 52.4 इंच है. जिन्हे दुनिया के सबसे लम्बे पैर कहा जा रहा है. 16 साल की उम्र में उनके पास अपने करियर के तौर पर केवल दो ही विकल्प थे एक बास्केटबॉल और दूसरा मॉडलिंग, उन्होंने खेल के बाद मॉडलिंग को चुना.

इस सब के अलावा येकातेरिना 2008 ओलंपिक में रूसी महिला बास्केटबाल टीम के लिए ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल कर चुकी है. उनके पिता की हाइट 6 फीट 5 इंच है, वही उनकी माँ 6 फीट 1 इंच लम्बी है. येकातेरिना के पिता के अनुसार, वह जन्म के वक़्त दुसरे बच्चो से अधिक लम्बी थी.

पोर्नस्टार से शादी करने जा रहा है ये ये आदमी

यहाँ टैक्सी ड्राइवर से लिफ्ट मांगते है भूत

ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, कीमत और फीचर्स जान उड़ जायेंगे आपके होश

 

You may be also interested

1