चाँद पर पहुंचे तो बहुत, लेकिन वहां चल पाए केवल ये 12 लोग
5. Alan Shepard
एलन शेपार्ड 1959 में मूल मर्क्यूरी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक के रूप में चुना गया था. उन्होंने 5 मई, 19 61 को फ्रीडम 7 अंतरिक्ष यान पर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन ये उड़ान सफल नहीं हो पायी. वह 116 मील की ऊंचाई तक ही पहुंच पाए थे. उसके बाद उन्होंने अपोलो 14 में 47 साल की उम्र में उड़ान भरी थी. इस तरह वह चाँद पर चलने वाले 5वे इंसान थे और साथ ही वह चाँद पर चलने वाले सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति थे.
6. Edgar D. Mitchell
एडगर US नेवी अफसर, टेस्ट पायलट, एयरोनॉटिकल इंजीनियर, यूफोलोजिस्ट और NASA एस्ट्रोनॉट थे. उन्होंने 1971 के जनवरी में, मिशेल चंद्रमा मॉड्यूल पायलट के रूप में अपोलो 14 पर उड़ान भरी थी. जहाँ उन्होंने करीब 9 घंटे तक चाँद की सतह पर चहल कदमी की थी. इस तरह वह चाँद पर चलने वाले 6ठे इंसान बने. ४ फरवरी, 2016 को 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
7. David Randolph Scott
डेविड को 1963 में एक अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था. इसके बाद उन्होंने Gemini 8 मिशन पर नील आर्मस्ट्रांग के साथ अपनी पहली स्पेस उड़ान भरी थी. इसके बाद उन्होंने कमांडर James McDivitt और लूनर मॉडल पायलट Rusty Schweickart के साथ Apollo 9 से उड़ान भरी थी. उन्होंने Apollo 15 मिशन के दौरान कमांडर के तौर पर अपनी तीसरी और आखिरी स्पेस उड़ान भरी थी. इस यात्रा के दौरान डेविड ने मून की सतह पर ना सिर्फ्र चहल कदमी की, बल्कि उन्होंने चाँद की सतह पर NASA के एक स्पेशल व्हीकल को भी ड्राइव किया था. इस तरह वह चाँद पर ड्राइव करने वाले पहले इंसान भी बन गए थे.
8. James B. Irwin
जेम्स इरविन 1966 में एक अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चयनित हुए थे. उन्होंने लूनर मॉडल पायलट के तौर पर Apollo 15 से उड़ान भरी थी. वह चाँद पर चलने वाले सबसे युवा इंसान थे. 31 जुलाई, 1972 को वह रिटायर हो चुके थे. इसके बाद 8 अगस्त, 1991 को 61 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी थी. वह चाँद पर चलने वाले 8वे इंसान थे.