Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े ये बारिश ने तो जिंदगी की ले ली है

indori tadka special on rain

Indori Tadka : बड़े ना मौसम ना माहौल फ़ालतू की बारिश हुई जा रहीं है। और नी तो क्या ?? बड़े चल रिया है गर्मियों का मौसम और हो री है बारिश मतलब हद कर रे है भगवान बी। कसम से क्या कहो। बावा बारिश तो ठीक है हो ही री है लेकिन इत्ती बी नी होना चिए की रात को छत पे सोने को ही ना मिले। सम्पट ही नी पड़ रिया ही की गर्मियों का मौसम है या बारिश का।  बारिश तो ऐसे पड़ी जा री है जैसे कल इसको पेपर देने जाना हो। कसम से ऐसे बी कोई पड़ते है क्या !! भिया भगवान बी कैसे कैसे दिन दिखाते है कबि लपक के गर्मी पढ़वाते है और कबि गर्मी के मौसम में बारिश करवा देते है। मेको तो इअसा लग रिया है की ये जो श्रद्धा कपूर यही ना इंदौर में शिफ्ट हो गई है क्योंकि ये जहाँ बी जाती है बारिश लेके जाती यही।

बड़े इसकी जित्ती बी मूवी आई है सबमे बारिश ना हुई हो ऐसा हुआ ही नी है।  हर एक में बारिश होना और इसका भीगना पक्का है। और अब मेरेको लग रिया है की ये इंदौर में आ गई है तभी लपक एक बारिश हो री है और बंद ही नी हो री है। कसम से ऐसा ही लग रिया है। कोई बोल दो रे आऊं शक्ति कपूर को की अपनी बेटी को यहाँ से ले जाए आऊं हमको नी चिए अभी से बारिश वारिश आऊं।

इन्दौरी तड़का : भिया बहानेबाजी में नंबर एक पे है अपना इंदौर

इन्दौरी तड़का : बड़े सब कुछ छोड़ दे पर इन्दौरी कल का मैच नी छोड़ेंगे

 

You may be also interested

Recent Stories

1