Trending Topics

महिलाओ को दुष्कर्म से बचाएगी यह एंटी-रेप अंडरवियर

anti-rape underwear will save women from misbehavior

महिलाओ पर बढ़ते दुष्कर्म हमलो से बचने के लिए न्यूयॉर्क की एक अंडर गारमेंट कंपनी ने एंटी-रेप अंडरवियर इजात की है. कंपनी का ये दावा है की ये अंडरवियर महिलाओ को रेप की स्थिति में सेक्स अटैक से बचाएगी. इस अंडरवियर को बनाने के लिए एक ख़ास तरह के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जिसे चीरा, फाड़ा या कैंची से भी नहीं काटा जा सकता है.

इसके अलावा इसमे पावर बटन का इस्तेमाल किया गया है. जिस वजह से इसे आसानी से खोला नहीं जा सकता है. अंडरवियर बनाने वाली कंपनी के मालिक रुथ और युवल के अनुसार, उनकी एक दोसर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसने जब इन्हें अपनी आपबीती सुनाई. तब इन दोनों को इस एंटी-रेप अंडरवियर बनाने का आईडिया आया. 

You may be also interested

1