Trending Topics

योगा मैट बेच रहा है एप्पल, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

Apple starts selling 120 yoga mats for arrival of Fitness PLUS

आज के समय में किसी भी चीज का दाम बढ़ने में एक मिनिट का भी समय नहीं लगता है। आए दिन चीजें महंगी होती चली जा रही है। वैसे आज हम आपको एक ऐसी ही महंगी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं एक योगा मैट की जिसे Apple बेच रहा है। वैसे तो आप जानते ही होंगे Apple, वो ब्रांड जिसका कटा हुआ सेब भी बहुत महंगा होता है। 

अब इसी क्रम में Apple बेच रहा है योगा मैट, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। पहले तो हम आपको यह बता दें कि Apple ने इस साल सितंबर में नए Apple Watch Series 6 के साथ Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की थी। वैसे Apple Fitness+ एक एक्सरसाइज़ सर्विस है जिसमें योगा, साइकलिंग, रनिंग जैसे वर्कआउट होंगे। जी दरअसल Apple ये सर्विस 14 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है लेकिन हाँ, अभी भारत में ये सर्विस उपलब्ध नहीं होगी। इसे ट्रायल के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, यूके और यूएस में लॉन्च किया जाएगा।

वैसे अपनी इस नयी सर्विस को ध्यान में रखते हुए Apple ने कई सारे Fitness Product अपनी वेबसाइट में डाल रहा है। इन्ही में शामिल है योगा मैट। आपको बता दें कि इस योगा मैट की क़ीमत लगभग ₹8,841 ($119।95) है। इस मैट को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि इस मैट जैसा कम्फर्ट कोई और मैट नहीं दे सकती। आपको बता दें कि ये मैट हर तरह की सतह (कालीन, सीमेंट, लकड़ी की फर्श) से शरीर की सुरक्षा भी करती है। वैसे अगर आप भी यह मैट खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

फोटोशूट के चक्कर में गिरफ्तार हुई मॉडल और फोटोग्राफर

एक बर्गर खाने के लिए इन्होने खर्च किये 2 लाख रुपये, जानिए कैसे

हनुमान मंदिर बनाने के लिए इस मुस्लिम युवक ने दान दी अपनी जमीन

 

You may be also interested

Recent Stories

fijian tabua whale tooth weird rituals

1