Trending Topics

विदेशों में बढ़ रहा 'बियर योगा' ट्रेंड, मोटापा कम करने में मददगार

beer yoga trend in abroad

बियर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है. लेकिन कई लोग इसके इस्तेमाल से अपने आप को स्वास्थ्य रखने के साथ मोटापा कम करने के लिए कर रहे है. जर्मनी में इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है. लोग इसे 'बियर योगा' नाम दे रहे है.

यहाँ लोग एक ही समय पर योग करने के साथ बियर भी पीते है. साथ ही इन लोगो को मुश्किल आसनो में बियर की बोतल को बैलेंस करना होता है. इस योगा को शुरू करने वाले लोगो के अनुसार, 'बियर योगा' से लोगो को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है. लोग बियर के नाम से खींचे चले आते है.

यहाँ आने वाले लोगो को केवल बियर पी कर योगा नहीं करना होता है. बल्कि ये लोग योगा के दौरान बियर बोतल से बैलेंस बनाते है. ये 'बियर योगा' जर्मनी के साथ ही अमेरिका और ऑस्ट्रलिया में भी ये योगा ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है. लोग इस योगा को काफी पसंद भी कर रहे है.

टाटा ने पेश की अपनी दमदार पहली सुपरकार, साल के अंत में होगी लांच

Google पेश करने वाला है बाइकर्स के लिए Smart Jacket, जो समझेगी आपके हावभाव को

ये है दुनिया की सबसे महंगी 5 चीजें

 

You may be also interested

1