एक साल से पानी के बिना जिन्दा है यह लड़की
आप सभी जानते ही होंगे कि कोई भी पानी के बिना नहीं रह सकता हैं और अगर कोई पानी ना पाई तो मर सकता हैं. ऐसे में एक लड़की ने पानी पिए बिना ही जिंदा रहने का जज्बा दिखाया हैं. जी दरअसल इंडोनेशिया के बाली में रहने वाली एक महिला बिना पानी पिए भी जिंदा है और उसने पिछले एक साल से पानी नहीं पिया है और अब उसके शरीर में कुछ हैरान करने वाले बदलाव हुए हैं. जी दरअसल इस महिला का नाम सोफी पार्तिक (35) है और वह पेशे से एक योगा टीचर और न्यूट्रीशियनिस्ट (पोषण विशेषज्ञ) हैं. इस बारे में सोफी का दावा है कि ''वह पिछले एक साल से बिना पानी पिए रह रही हैं. इससे उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और वो पहले से ज्यादा स्वस्थ हैं. हालांकि पानी के बदले में वह फल खाती हैं और उसका जूस पीती हैं. इसके अलावा वह नारियल का भी पानी पीती हैं.''
इस बारे में सोफी बताती हैं कि ''पहले वह चेहरे पर सूजन, फूड एलर्जी, रूखी त्वचा और पाचन क्रिया जैसी समस्याओं से पीड़ित थीं. काफी इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उनकी एक दोस्त ने उन्हें ड्राई फास्टिंग करने को कहा. दरअसल ड्राई फास्टिंग का मतलब होता है बिना पानी के रहना. वह कहती हैं कि इससे उन्हें काफी आराम मिला.'' इसी के साथ सोफी ने कहा कि ''वह अब तक बिना कोई लिक्विड लिए 52 घंटों तक रह पाई हैं. अब वह चाहती हैं कि बिना कोई लिक्विड लिए वह 10 दिन तक बिताएं. पानी की लेकर अब सोफी की सोच बिल्कुल बदल चुकी है. यह लोगों के मन का भ्रम है कि बिना पानी के कोई जिंदा नहीं रह सकता. अगर हम संयम बनाएं रखें तो अपनी इच्छाओं पर भी काबू पा सकते हैं.''
इसी के साथ सोफी का कहना हैं कि 'उनका परिवार भी यह देख कर हैरान है कि वह आखिर कैसे बिना पानी पिए एक साल से जिंदा हैं. हालांकि वह बिना पानी के खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं. ड्राई फास्टिंग करते हुए जल्द ही इस बात का अहसास होने लगता है कि आपके शरीर को पानी की जरूरत नहीं है. आप बिना पानी के भी रह सकते हैं.'
मरीजों को बचाने के लिए चीन के इस डॉक्टर ने 10 मिनिट में खत्म की शादी
भाई यहाँ मिल रहे हैं 7.5 लाख के अंगूर, जान लो क्या है ख़ास
इंटरनेट की सनसनी बनी 3 साल की यह लड़की, हर कोई कर रहा तारीफ़