Trending Topics

कबाड़ में पड़ी इस टूटी घड़ी की कीमत लगाई गई 5,271,584 रुपए

broken second world war rolex watch fetches 55000 pounds

टुटा हुआ कोई भी सामान हो उसकी कीमत कितनी होती है यह बात हम सभी जानते है। लेकिन आज हम ऐसी घड़ी के बारे में बात कर रहें है जो पुरानी होने के बाद भी बहुत महंगी बिकी है।  जी हाँ हम बात कर रहें है इंग्लैंड के चेशायर में रहने वाले एक व्यक्ति की घड़ी की।  इस व्यक्ति की घड़ी टूट गई थी और बेहद लंबे समय से कबाड़ में पड़ी हुई थी। कबाड़ से निकालकर जब इस व्यक्ति ने यह घड़ी बेचने का फैसला किया तो उसे लगा यह ज्यादा रुपयों में नहीं बिकेगी। उसे उम्मीद थी की इसके उसे  500 पाउंड तक मिल जाएंगे लेकिन उसे उस घड़ी के  55000 पाउंड मिल गए जिसकी उसे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।

इस घड़ी में ख़ास बात यह थी की यह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की थी तब यह इटालियन नेवी डाइवर्स के द्वारा दी गई थी। यह घड़ी अब तो बेहद टूट गई थी और बेहद ही पुरानी हो गई थी जिसकी वजह से यह व्यक्ति उसे बेचने निकल गया बेचने पर उस घड़ी के इस व्यक्ति को 5271584 रुपए मिले जिसकी उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। आपको बता दें यह घड़ी 1941 से 1943 के बीच बनाई गई 618 रॉलेक्स 17 रुबिस पेनेराय 3636 घडिय़ों में से एक थी।

बीमार हुई गोल्डफिश के लिए जब एक शख्स ने बना दी व्हीलचेयर

इन खूबसूरत तस्वीरों के आगे सारी दुनिया की तस्वीरें फ़ैल है

(VIDEO) इंडियन आर्मी के सिपाही जब नजर आए भांगड़ा करते हुए

 

Recent Stories

1