Cheap Thrills का संस्कृत वर्जन सुना या नहीं
अभी हाल ही में सोशल साइट्स पर ‘Cheap Thrills’ गाने का संस्क्रत वर्जन काफी ट्रेंड कर रहा है। जी हाँ वैसे तो आपने इसका रियल सांग तो सूना ही होगा जो अक्सर पार्टियों में प्ले होता ही रहता है। इस गाने पर आप नाचे भी होंगे। लेकिन बात की जाए संस्कारों की तो इस गाने को संस्कारी बनाते हुए इस गाने का संस्कृत वर्जन पेश किया गया है। यह गाना Sanskrit Nirjhar नाम के एक यूट्यूब चैनल ने बनाया है। आप सभी जानते है की संस्कृत हमारी संस्कृति का हिस्सा है। आइए देखते है ‘Cheap Thrills’ गाने का संस्कृत वर्जन। लेकिन ओरिजनल गाना भी देख लीजिएगा।
(VIDEO) आइए जरा देखते है मनाली को करीब से इस विडियो के साथ
(VIDEO) बुर्का पहनकर बजाती है यह मुस्लिम महिला गिटार