Trending Topics

कूड़ेदान के साथ सेल्फी अब आपको दिला सकती है नया स्मार्टफोन

Swachh Bharat In Jamshedpur click a selfie with a dustbin to win a smartphone

आजकल भारत में हर जगह स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कई तरह की मुहीम चलाई जा रहीं है। सभी का कहना है की भारत स्वच्छ रहें है सभी यहीं चाहते है और इसके लिए प्रयास भी करते रहते है। ऐसे में कई बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने, सेलेब्स ने भारत को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया है। ऐसे में आज हम बात कर रहें है जमशेदपुर की जहाँ पर स्थानीय प्रशासन का कहना है की जो भी कूड़ेदान के साथ सेल्फ़ी खीचेगा उसे स्मार्टफोन दिया जाएगा।  

यह बात हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार Mango Notified Area Committee (MNAC) में करीब 30,0000 लोग रहते हैं जिन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यहाँ के प्रशासन ने कहा है की सभी को अपनी-अपनी तस्वीरें कूड़ेदान एक साथ देनी है और उसके बाद गांधी जयंती के दिन एक लकी ड्रॉ निकाला जायेगा, जिसमें सेल्फ़ी भेजने वाले 3 लोगों को स्मार्टफ़ोन दिया जायेगा। और साथ ही सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिनकी पहली 50 एंट्री होगी। आपको बता दें की यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर तक जारी है। अब जनता और भी तेजी से स्वच्छता अभियान की तरफ ध्यान देगी क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो स्मार्टफोन लेना नहीं चाहता हो। 

चीन के ट्रैफिक में फंस जाए तो पक्का है आप नहीं निकल पाओगे, जानिए ऐसे ही कुछ और राज

इन्दौरी तड़का : भिया इस बार इंदौर में हुआ बप्पा का स्मार्ट विसर्जन

 

Recent Stories

1