Trending Topics

मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बना रहा है यह कलाकार, मिल रहीं तारीफें

Covid 19 Face masks adorned with Madhubani painting

आप सभी जानते ही हैं कोरोना काल चल रहा है और इस काल में मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में कोरोना काल में बहुत से लोगों पर आर्थिक मार पड़ी है और लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में इस लिस्ट में कई कलाकार भी शामिल हैं. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि स्थानीय और आदिवासी कलाकारों, हस्तशिल्पियों पर तो कोरोना की दोहरी मार पड़ी है. उनके पास कमाने के लिए कोई जतन नहीं है. इसी बीच ऐसे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. जी हाँ, अब इस लिस्ट में शामिल हुए हैं रेमंत कुमार मिश्रा. 

जी दरअसल रेमंत कुमार मिश्रा की कलाकारी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं है जो इस समय सभी को पसंद आ रहीं हैं. जी दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक कोविड- 19 के दौर में रेमंत को भी दिक्कतें आ रही थीं, इसी कारण रेमंत ने अपनी कलाकारी मास्क पर उतारने का निर्णय लिया. उसके बाद रेमंत खादी के 2, 3 लेयर वाले मास्क बनाने लगे और उन पर हाथ से मधुबनी पेंटिंग करते हैं. जी हाँ, आपको बता दें कि रेमंत अपनी पेंटिंग में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं. बनाने में समय लगता है.'

जी दरअसल लेखक और एक्टिविस्ट अद्वैता काला ने भी रेमंत की कहानी शेयर की है जो इस समय चर्चा का विषय बन गई है. इस बारे में काला ने बताया कि रेमंत एक मास्क के लिए सिर्फ़ 50 रुपये ले रहे हैं. आप सभी को बता दें कि लोगों ने रेमंत से संपर्क न हो पाने की बात कही तो रेमंत ने ख़ुद ही जवाब दिया और कहा कि 'उन्हें 1 दिन में 300 फ़ोन तक आ रहे हैं.' जी दरअसल रेमंत ने आख़िरकार ख़ुद ही ट्विटर पर बताया कि 'उन्हें मास्क बनाने में समय लगता है.'

देवी दर्शन करने के लिए 50 सीढ़ी चढ़कर पहुंचा हाथी

इस मंदिर में माँ के लिए लगा है ए सी

इस मंदिर के भगवान रात में बन जाते हैं डॉक्टर

 

1