Trending Topics

इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं रक्तदान

Dogs and cats also donate blood in US and UK

आप सभी ने आजतक इंसानों के लिए ब्लड बैंक के बारे में सुना होगा लेकिन जानवरों के नहीं. अब आज हम आपको एक ऐसी ब्लड बैंक के बारे में जो जानवरों की है. जी हाँ, इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां 'पेट्स ब्लड बैंक' बनाए गए हैं. आपको बता दें कि इन ब्लड बैंकों में ज्यादातर कुत्ते और बिल्लियों के खून मिलते हैं, क्योंकि ये ऐसे जानवर हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पालते हैं. ऐसे में जब भी कोई कुत्ता या बिल्ली बीमार या घायल हो जाता है और उन्हें खून की जरूरत पड़ती है, तो यही ब्लड बैंक उनके काम आते हैं. वहीं आप सभी को इस बारे में सुनकर हैरत होगी कि कुत्ते और बिल्लियों में भी इंसानों की तरह अलग-अलग प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं और वहां कुत्तों में 12 प्रकार के ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं, तो वही बिल्लियों में तीन प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं. 

जी हाँ, वहीं उत्तरी अमेरिका में स्थित 'पशु चिकित्सा ब्लड बैंक' के प्रभारी डॉक्टर केसी मिल्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के डिक्सन और गार्डन ग्रोव शहरों के अलावा मिशिगन के स्टॉकब्रिज, वर्जीनिया, ब्रिस्टो और मैरीलैंड के अन्नापोलिस शहर समेत उत्तरी अमेरिका के कई शहरों में पशु ब्लड बैंक हैं. यहां लोग समय-समय पर अपने पालतू जानवरों को ले जाकर रक्तदान करवाते हैं. हाल ही में डॉक्टर मिल्स ने बताया कि, ''पशुओं के रक्तदान की प्रक्रिया में लगभग आधे घंटे का समय लगता है और सबसे खास बात कि उन्हें एनेस्थेसिया देने की भी जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि जिन जगहों पर पशु ब्लड बैंक नहीं है, वहां लोगों को जागरूक करने के लिए रक्त और प्लाज्मा दान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.''

इसी के साथ सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ''ब्रिटेन और अमेरिका में लोग पशुओं के रक्तदान के प्रति जागरूक हैं, जबकि बाकी जगहों पर पशुओं के रक्तदान के प्रति अभी जागरूकता फैलाने की जरूरत है.''

इस मंदिर में होती है रावण की पूजा

इन तस्वीरों को देखने के लिए जिगर होना चाहिए

ये है दुनिया का सबसे ऊँचा डाकघर

 

Recent Stories

1