लैंबोर्गिनी से घर-घर आम की डिलीवरी करता है यह आदमी, वजह जानकर होगी ख़ुशी
आप सभी ने आज तक कई ऐसी खबरें सुनी होंगी जिन्हे सुनकर मुँह से केवल एक ही शब्द निकलता है और वह है ओएमजी. जी हाँ, अब आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं. जी दरअसल एक ऐसा शख्स हैं जो आम की डिलीवरी के लिए करोड़ों रूपये की कार लैंबोर्गिनी की मदद लेता हैं. आप सभी को बता दें कि दुबई की एक फर्म लग्जरी स्पोर्ट्स कार लैंबोर्गिनी से घर-घर आम की डिलीवरी कर रही है. वहीं इसके पीछे का कारण हम आपको जब बताएंगे तो आप खुश हो जाएंगे.
जी दरअसल दुबई में पाकिस्तान सुपर मार्केट ने एक अनोखा कदम उठाया है और वह हर गुरुवार को लैंबोर्गिनी कार से आम की डिलीवरी करने जाते हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक, 'पाकिस्तानी सुपर मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद Jhanzeb Yaseen खुद अपनी लग्जरी कार से ग्राहकों तक आम पहुंचा रहे हैं. उनका मानना है, 'किंग को एक किंग की तरह सफर करना चाहिए. ' वहीं एक मिनिमम ऑर्डर के साथ ग्राहक को लैंबोर्गिनी से आम की डिलीवरी मिलने के साथ कार में एक छोटी सी राइड भी दी जाती है. आपको बता दें कि Jhanzeb ने यह कदम पैसा और नाम कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उठाया है. उनका कहना है, 'हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है और उन्हें स्पेशल फील करवाना है.'
वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें की, 27 वर्षीय Jhanzeb ने जब से यह अभियान शुरू किया है, तब से बहुत से लोग लैंबोर्गिनी से फल पाने की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं. वहीं इस बारें में Jhanzeb का कहना है 'कोरोना के वजह से घर में कैद बच्चों के लिए यह काफी रोमांचक होता है. हालांकि, व्यस्कों में भी इसको लेकर काफी जोश दिखने को मिला है. हर ऑर्डर में एक घंटा लगता है. हम एक दिन में 7 से 8 घर में डिलीवरी करते हैं.'
इस मछली का एक बूंद जहर दे सकता है आपको मौत
युवक ने खोजा 10 साल पहले दफनाएं हुए दोस्त का खजाना