ये है दुनिया का पहला Subsea रेस्टोरेंट जो जल्दी ही खुलने वाला है
दुनिया में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो बहुत ही बेहतरीन हैं और एक बहुत ही बेहतरीन लोकेशन पर बने हुए हैं. ऐसी जगहों पर खाना खाना और बैठकर आस पास का नज़ारा लेना सभी को अच्छा लगता है. आज हम आपको ऐसा ही कुछ और बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी आश्चर्य से भर जायेंगे. चलिए आपको बता देते हैं हम इसके बारे में.
आपने कभी पानी के अंदर वाला रेस्टॉरेंट नहीं देखा होगा. तो आज हम आपको यही दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी Wow ही कहेंगे. जी हाँ, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो जल्दी ही यूरोप के एक शहर नॉर्वे में खुलने वाला है. इसके बारे में आपको बता दे कि ये दुनिया का पहला अंडरवाटर रेस्टॉरेंट है जो आधा पानी में होगा और आधा ज़मीन पर होगा.
इसका स्ट्रक्चर डिजाइन किया है स्नोहेटा नाम की एक कंपनी ने. इसमें 36 फीट चौड़ा पैनोरैमिक विंडो लगाया जाएगा, ताकि कस्टमर समुद्र का नजारा ले सकें.
बाहर से इसे अगर आप देखेंगे तो आपको भी ये लगेगा कि समुद्र में कोई सीमेंट का कंटेनर पड़ा हुआ है जो थोड़ा अजीब लगता है.
लेकिन आप इसके अंदर जायेंगे तो बस देखते ही रह जायेंगे और होश भी उड़ जायेंगे आपके. इसमें एक साथ 100 कस्टमर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. समुद्र में इसका आधा भाग पांच मीटर नीचे तक होगा