Trending Topics

क्या है गर्मी में फूल टैंक ना करवाने वाली खबर के पीछे का सच

full tank fuel in summer

अभी बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया इतना आगे बढ़ चूका है कि हमें यदि किसी खबर को फैलाना है तो यहाँ शेयर कर सकते है. अब चाहे खबर सही हो या नहीं लेकिन वायरल जरूर हो जाएगी इस बात की ग्यारंटी है. जैसे अब थोड़े दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि इंडियन ऑयल के द्वारा एक चेतावनी पेश की गई जिसमे यह कहा गया कि "आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होना तय है, इसलिए अपने वाहन में पेट्रोल अधिकतम सीमा तक ना भरवायें. यह ईंधन टैंक में विस्फोट का कारण बन सकता है. कृपया आप अपने वाहन में आधा टैंक ही ईंधन भरवायें और एयर के लिए जगह रखें. इस हफ्ते 5 विस्फोट दुर्घटनाओं की वजह, अधिकतम पेट्रोल भरने से हुआ है. कृपया पेट्रोल टंकी को दिन मे एक बार खोल कर अंदर बन रही गेस को बाहर निकल दे.".

#नोट : इस मैसेज को आप अपने परिवार के सदस्यों व अन्य सभी को भेजें, जिससे लोग इस गलती से बच सकें...

अब यह तो हुई सोशल मीडिया की बात और यहाँ नाम इंडियन आयल का था इस कारण लोगो ने भी आंख बन्द करके विश्वास किया. लेकिन जब यह खबर इंडियन आयल तक पहुंची तो उन्होंने भी अपना एक बयान पेश किया और यह बताया कि "चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, वाहन निर्माता कंपनी के द्वारा जितना कहा गया है आप उतना तेल भरवा सकते है यह पूरी तरह सुरक्षित है."

1