अब आप सोच रहे होंगे की किसी फल की वजह से अपराध कैसे बढ़ सकते है, लेकिन यहां पर कुछ ऐसा ही हो रहा है। दरअसल में न्यूजीलैंड में लोग एवोकैडो फल की कमी होने के कारण चोरियां करने लगे है, ऐसा इसीलिए क्योंकि स्थानीय स्तर पर इसकी मांग काफी हद तक बढ़ गयी है। अभी बीते वर्ष में इसकी मांग बहुत जायद हो गई थी लेकिन पैदावार कम हुई थी जिससे इन फलो की चोरियाँ की जाने लगी। और सिर्फ चोरी ही नहीं अब तो इस फल की कालाबाज़ारी भी की जाने लगी है। अबतक कुल मिलाकर 40 बड़ी चोरियां हो चुकी है।