Trending Topics

कभी देखा है इतना बड़ा कॉकरोच, जानिए इसके बारे में

Giant cockroach also known as super giant isopod strange sea creature

दुनिया में कई ऐसे जानवर है जो अजीब-अजीब है. ऐसे ही एक जीव के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जी दरअसल जिस जीव के बारे में हम बात कर रहे हैं वह आइसोपॉड है जो गहरे समुद्र में रहता है. यह कुछ-कुछ कॉकरोच जैसे दिखाई देते हैं, लेकिन ये कॉकरोच से कई गुना अधिक बड़े होते हैं. आप देख सकते हैं तस्वीरों में इनकी 'कद-काठी' को देखने के बाद लोग डर जाते हैं. जी दरअसल बड़े होने के कारण इन्हें सुपरजायंट भी कहलाते हैं. जीनस बाथिनोमस प्रजाति का ये जीव आमतौर पर 33 सेंटीमीटर तक बड़े होते हैं, वहीं कुछ-कुछ तो 50 सेंटीमीटर तक के भी होते हैं. 

1