गूगल आज मना रहा है December Global Festivities

हम सभी जानते है कि आज 25 दिसंबर है और आज क्रिसमस है। ऐसे में गूगल अपने डूडल को बदलने से चूक नहीं सकता है। जी आज गूगल ने आज अपना डूडल फिर बदला है। अभी कुछ समय पहले ही गूगल ने अपने डूडल में दिखाया था कुछ एनिमेटेड पेंगुइन्स और तोते, जो साथ मिलकर एक बड़ा दिन मनाने जा रहे थे। उस डूडल में तोता पेंगुइन्स को कॉल कर घूमने की प्लानिंग कर रहा था और उसके लिए पेंगुइन्स अपना सामान पैक कर रहे थे, और जाने की तैयारी में लगे थे।

उनकी आखिरी की तस्वीरों में कुछ बॉक्स पड़े थे जिनपर लिखा है 31, 18, 1, 25। उस डूडल में गूगल 25 दिसंबर को भी सेलब्रेट कर रहा था और नए साल की आने की ख़ुशी में 2017 को बाय बाय कर रहा था।

साथ ही वो दिसंबर ग्लोबल फेस्टिविटीज़ मना रहा था। आज के गूगल डूडल में भी यहीं हो रहा है लेकिन इस बार तोता और पेंगुइन्स आपस में मिल चुके है और घूमने भी गए है और वहां की तस्वीरों को अपने घर में सजाया भी है।

गूगल ने अब नए साल का काउंटडाउन शुरू कर दिया है साथ ही आगे भी जो त्यौहार आने वाले है उनका भी जश्न आज से ही गूगल मना रहा है।