आज है हलषष्ठी, जानिए इस व्रत की कथा
आज हलषष्ठी का पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाया जाता है. वैसे हलषष्ठी को विभिन्न स्थानों पर हलछठ, हरछठ व्रत, चंदन छठ, तिनछठी, तिन्नी छठ, ललही छठ, कमर छठ, अथवा खमर छठ आदि के नामों से भी जाना जाता है. कई पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं. अब आज हम आपको बताते हैं आखिर क्यों करते हैं हलछठ का व्रत.