Trending Topics

रहस्य :जिसे समझ रहे थे खरगोश का घर, वह निकला कुछ और ही

hidden secret in rabbits hole

अपने खेत-खलियानो में अक्सर जानवरो के घरनुमा गड्डे देखे होंगे. खरगोश भी ज़मीन के अंदर इसी तरह के गड्डो में रहते है. हाल ही में खरगोश के इन गड्डो से जुड़ा एक रहस्य सामने आया है. जो की चौकाने वाला है. दरअसल एक फोटोग्राफर ने खरगोश के गड्डो में बने घर की सच्चाई का पता लगा लिया है.

घटना श्रॉपशायर की है, जहाँ फोटॉग्रफर माइकल हमेशा फोटोग्राफी करने पहुंचते थे. वह भी बाकि सभी की तरह यहाँ बने गड्डो को खरगोश का घर समझ रहे थे, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी. इस दौरान माइकल की नज़र खेत में मौजूद खरगोश के छोटे-छोटे गड्डो पर पड़ी. ज्९इसके बाद उन्होंने जो देखा वह चौकाने वाला था.

दरअसल ये खरगोश के घर नहीं थे, ये तो एक गुफा थी. वह भी कई 100 साल पुरानी. जिसका इस्तेमाल सीक्रेट मीटिंग्स के लिए किया जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये गुफा नाइट्स टेम्पलर की थी. जो 1129 से लेकर 1312 के बीच एक्टिव था. इस गुफा को माइकल ने अनजाने में खोज निकाला.

ये थी तीनो लोको की सबसे सुन्दर महिला, ताउम्र मिला था 16 साल की रहने का वरदान

दुनिया भर के इन देशों में महिलाओं को स्तन दिखाने पर मिलती है भयानक सजा

हमारे एक गांव जितनी है इन देशों की आबादी

 

1