आखिर कहाँ से आया Cotton Swab?
दुनियाभर में कई ऐसी चीजें हैं जिनके आविष्कार के वक्त तो यह भी नहीं पता था कि वह आगे जाकर क्या काम आ सकती हैं. इसी लिस्ट में शामिल है Cotton Swab, जो आज कोविड संक्रमण की जांच में सबसे अहम भूमिका निभा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये हमारे बीच कब से अस्तित्व में है? अगर नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. Cotton Swab कोई नई चीज़ नहीं है. जी दरअसल यह कॉटन स्वाब ख़ूनी को पकड़ने में भी फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञ की मदद करता है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि इसी के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के DNA के सैंपल लिए जाते हैं ताकि क्राइम सीन पर मिले सैंपल से उसे मैच कराया जा सके.आप सभी को हम यह भी बता दें कि फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञ Moistened Cotton Swabs का इस्तेमाल DNA सैंपल के लिए करते हैं.