पृथ्वी को कुछ इसी तरह बर्बाद कर रहे है हम
पृथ्वी एक ऐसी जगह है जहाँ पर ज़िन्दगी है लेकिन हम मनुष्य उसे भी खत्म करने में लगे हुए है। जी हाँ अब आप पूछेंगे कैसे तो वो आज हम आपको इन तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहें है। आइए देखते है कैसे। यह पहली तस्वीर इंडोनेशिया के समुद्र की है जहाँ पर कचरो से भरे समुद्र आपको देखने को मिल जाएंगे।
डिफोरेस्टेशन
यह तस्वीर डिफॉरेस्ट्रेशन की है, आपको बता दें यह तस्वीर यूएस में ऑरिगन के नैशनल विलामेट फॉरेस्ट की है।
ऐल्बट्रॉस (समुद्री पक्षी)
यह तस्वीर ऐल्बट्रॉस (समुद्री पक्षी) की है जिसकी मौत इसके पेट में पाए गए प्लास्टिक कचरे से हुई है।
मेक्सिको की खाड़ी
यह तस्वीर मेक्सिको की खाड़ी के डीप वॉटर हराइजन प्लैटफॉर्म की हैए जहन पर ड्रिलिंग के वक्त ब्लास्ट हुआ था।
नॉर्वे के पास स्वालबार्ड द्वीपसमूह
यह तस्वीर ग्लोबल वॉर्मिंग के असर की है जो नॉर्वे के पास स्वालबार्ड द्वीपसमूह पर हो रहा है जिससे की हिम पर्वत पिघल रहें है।