कभी भी कुछ भी सर्च करना हो तो हम सबसे पहले गूगल के पास जाते है क्योंकि हमे हर चीज़ गूगल पर मिल जाती है फिर छाए वो कैसी भी न्यूज़ हो, वॉलपेपर्स हो या कुछ और भी। गूगल में करीब करीब 40 हज़ार लोग काम करते है ये लोग अपने कलिंग्स को googler कहते है। लेकिन गूगल पर जो भी लोग काम करते है उनमे एक कॉमन भाषा होती है जिन्हें सिर्फ वहीँ समझते है हम नहीं। लेकिन उनके अलावा भी कुछ ऐसे शब्द होते है जिन्हें googler के आलावा हम भी समझ सकते है। आइए आज हम आपको उन शब्दो के बारे में बताते है।