Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया इंदौरी बिना इंटरनेट के तो रे ही नी सकते

indori tadka special

Indori Tadka : हाँ बड़े यहाँ पे लोग बिना इंटरनेट के तो मर ही जाएंगे।  लोगो के लिए यहां पे खाना पीना जरूर नी है लेकिन इंटरनेट उसके बिना तो यहाँ एक मिनिट बी नी काट सकते लोग।  लोगो की ज़िंदगी इंटरनेट है और अब तो भिया जिओ है जिओ। जिओ ने ऐसी आदत बिगाड़ रखी है की बिना नेट के एक मिनिट बी नई रेवायगा। सच्ची कसम से के रे है हम यहाँ के लोगो को अगर आप एक कमरे में उनके चार्जर, मोबाइल, लाइट, और नेट के साथ बंद कर दो और उसके बाद देखो वो आपसे कुछ और मांगेगे ही नी। बड़े इंटरनेट एक बिना तो यहाँ पे लोगो की मरने की कंडीशन आ जाती है ऐसे रोने लगते है की किसी ने उनकी ज़िंदगी छीन ली हो। बड़े ऐसा बोल सकते हो की इंटरनेट के बिना इंदौर के लोगो की ज़िंदगी झंड है।

लोग यहाँ पे जब बी फ्री होते है लग जाते है इंटरनेट पे और वो एक बार लग गए तो समझो पूरा दिन गया। अब इनका बी क्या कसूर इंटरनेट पे आती ही ऐसी ऐसी चींज़े है की देखे बिन रहा ही नी जाता। इंदौर के किसी बी बन्दे या बंदी से पूछ लो इंटरनेट के बिना रे सकते हो तो उनका जवाब रेगा नी बड़े यहाँ पे बच्चो से लेके बड़ो तक सभी को इंटरनेट होना भले ही पेनने के लिए कपडे ना हो लेकिन इंटरनेट होना। इंदौर के लोगो की जान इंटरनेट ही है रे बावा।

You may be also interested

1