Trending Topics

इन्दौरी तड़का : अगर सबसे बड़े रोमियो कहीं है तो वो इंदौर में ही है

indori tadka indori boys are tapori

इन्दौरी तड़का : हाँ बड़े बात तो हम सई के रहें है। ये जो इंदौरी लड़के होते है ना ये सब के सब साले रोमियो होते है। सब रोमियोगिरी दिखाते रेते है। भिया यहाँ पे हर गली में आपको गिनती के पांच छह रोमियो तो मिल ही जाएंगे।  हर गली में एक रोमियो, हर गली में एक आशिक, हर गली में एक छिछोरा मतलब यहाँ पे लड़को के नाम बी ऐसे ही होते है। दोस्त ऐसे ही नाम से बुलाते है अपने दोस्तों को , बाकी सब तो ठीक बड़े यहाँ पे बेटे को बाप के नाम से बी बुलाया जाता है।  जैसे किसी के बाप का नाम अशोक है तो उसके बेटे को उसके नाम से नी बल्कि ऐसे बुलाते है "अबे ओए अशोक की ओलाद कहाँ मर गया आ ना"। मतलब आदर नाम की तो कोई चीज़ ही नहीं है इंदौर के छोरों में। यहाँ के रोमियों को देखो तो हर गली में लड़कियों को ताड़ने के लिए खड़े रेते है। कोई लड़की निकली इनका गाना शुरू " गुलाबी आँखे जो तेरी देखी " मतलब भैया नी नी करके भी यहाँ पे रोमियों मिल ही जाते है। अगर किसी का दिल टूट जाए तो सबसे बड़ा दर्दभरा आशिक, रोमियों तो वई बन जाता है।

इत्ते सेड सेड गाने सुनेगा जैसे अब तो इसको बस मौत चिए और कुछ इसकी ज़िन्दगी में बचा ही नी है। बड़े इंदौर के चच्चा की नुक्कड़ पे आपको एक ना एक दर्दभरा आशिक और एक ना एक छिछोरा रोमियो तो मिल ही जाएगा। साला सच्ची बोलू तो इंदौर जगे ही ऐसी है यहाँ पे छोरे शरीफ कम छिछोरे, रोमियो, आशिक जादा मिलेंगे। और भिया मेरी मानो छोड़ दो ये सब रोमिओगिरी अगर कोई इन छोरो को ऐसा के दे फिर तो भिया गया वो.... सेल इंदौर के छोरे की एक बात ये बी अजीब है की ये सब के सब सुनते सबकी है लेकिन करते वई मन की है।

इन्दौरी तड़का : बड़े अब तो गर्मियाँ आ गई है चलो कश्मीर चलते है

इंदौरी तड़का : तो भिया इस बार अप्रैल फूल पे किसको फूल बनाओगे

इंदौरी तड़का : भिया अब इंदौर में पानी के लिए भेँकर मगजमारी होएगी

इन्दौरी तड़का : भिया यहां पे हर बात पे लोग जुगाड़ लगाते है

 

 

You may be also interested

1