उन लोगो के लिए जिन्हें हिंदी कहने में शर्म आ जाती है (VIDEO)
हमारे भारत में कई भाषाओ के लोग रहते है कई भाषाए कहते है। लेकिन सबसे ज्यादा इंग्लिश का उपयोग किया जाता है। जो लोग इंग्लिश कहते है वो बड़े ही एट्टीट्यूड में रहते है क्योंकि उन्हें लगता है की इंग्लिश से अच्छी कोई भाषा नहीं है। लोगो का मनाना है की जो इंग्लिश नहीं बोल पाते उनकी कंडीशन खराब है। वैसे यह बात जगजाहिर है की लोगो का मनाना है की जो लोगो इंग्लिश कहते है उनकी बहुत इज़्ज़त होती है उन्हें काफी पढा लिखा समझते है, और जो हिंदी कहते है उनकी कोई इज़्ज़त नहीं होती है। ऐसे में हिंदी कहने वाले लोग अपने आप को काफी छोटा फील करते है। लेकिन ऐसा समझने वाले लोगो के लिए हम एक विडियो लेकर आए है जिसे देखने एक बाद हर कोई अपने आप को महान समझेगा क्योंकि वो हिंदी बोलता है।