शादीशुदा महिलाओं को नहीं बांटना चाहिए ये चीज़े किसी अन्य महिला से
महिलाओं को लेकर कई तरह की बातें शास्त्रों में बताई गई है जो उनके लिए जान लेना काफी जरुरी होता है। ऐसे में आज हम महिलाओं के लिए ही कुछ आवश्यक जानकारी लेकर आए है जो उनके लिए जान लेना आवश्यक है। आज हम आपको बताने जा रहें है की जो महिलाएं सुहागन होती है उन्हें कौन सी चीज़े किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए।
सिंदूर
जी यह बात सर्वव्यापक है कि किसी भी महिला को अपना सिंदूर किसी दूसरी महिला से शेयर नहीं करना चाहिए और जब भी वह सिंदूर लगाए अपने सर को ढंककर लगाना चाहिए।
काजल
महिलाओं को अपना काजल भी किसी को नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे उनके पति का प्यार उनके प्रति कम होता जाता है।
मेहँदी
सुहागन महिलाओं को अपनी मेहँदी किसी को नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे पति का प्यार बाँट जाता है और साथ ही उनका आकर्षक पत्नी के प्रति कम हो जाता है।
माथे की उतरी हुई बिंदी
अपने माथे पर लगी बिंदी को निकालकर किसी और को नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे अशुभ जीवन की शुरुआत हो जाती है।