VIDEO - जब एक चूहे को गुदगुदी होती है, तो क्या होता है
चूहे ऐसे जानवर होते है जो कभी भी किसी के भी घर में मिल सकते है। इसके आलावा ये आपको लैब में भी मिल सकते है क्योंकि वैज्ञानिक हमेशा चूहे पर कोई न कोई रिसर्च करते ही रहते है ऐसे में अभी हालही में यह विडियो भी यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमे वैज्ञानिको ने एक शोध किया है उन्होंने चूहे को गुदगुदाते हुए एक विडियो बनाया है जिसमे चूहे एक रिएक्ट रिकॉर्ड किया गया है। जब चूहे को गुदगुदाया जाता है तो सके मस्तिष्क में कई तरह की तरंगें उत्पन्न होती हैं।
आप इस विडियो में देख सकते है की जब एक चूहे को गुदगुदाते है तो वह कैसा रिएक्ट करता है।
Share Us For Support