ट्रैफिक से परेशान होकर युवक ने खोजा ऑफिस जाने के लिए नया रास्ता
आप रोज सुबह जल्दी उठते है फ्रेश होते है,आइरन की हुई अपनी ड्रेस पहते है, दौड़ते-दौड़ते मुंह में एक ब्रेड दबाते है गाडी में चाबी लगा ऑफिस के लिए निकल लेते है. इसके बाद शुरू होता है आपके ऑफिस पहुँचने का स्ट्रगल. चुराहो पर उलटी सीधी फांसी गाड़ियां आपका मूड रोज खराब करती होंगी.
ऐसा ही कुछ रोज फेस कर रहे थे जमर्नी में रहने वाले बेंजमिन डेविड. ऑफिस पहुंचने के लिए रोज ट्रैफिक से दो चार ना होना पड़े इसलिए डेविड ने तैर कर ऑफिस पहुंचने का फैसला किया. जी हां, डेविड रोज दो किलोमीटर तैर कर अपने ऑफिस पहुंचते है.
ख़बरों के मुताबिक़, डेविड रोज सुबह अपना लैपटॉप, सूट और जूते एक वाटरप्रूफ बैग में भरते है और ईसार नदी में करीब 2 किलोमीटर तैर कर अपने ऑफिस जाते है. अपने इस अनोखे तरीके पर डेविड कहते है कि, मैं जब स्वीम कर ऑफिस जाता हूं तो ब्रिज पर खड़े लोग मुझे देख हँसते है, लेकिन मेरे लिए ट्रफ़फ़िके में फंस ऑफिस पहुंचने से कहीं ज्यादा आरामदायक है स्वीमिंग कर के ऑफिस जाना.