इन 15 देशो में लीगल है प्रोस्टीटूसन
प्रोस्टीटूसन हमेशा एक विवादित मुद्दा रहा है. कुछ लोग इसे सही मानते है वही कुछ लोग इसके खिलाफ है. प्रोस्टीटूसन के बारे में हमारी राय भी स्पष्ट नहीं है. इस दलदल में फंस कर कई लड़कियों की ज़िन्दगी बर्बाद हुई है. प्रोस्टीटूसन में ज्यादातर लड़कियों को किडनैप कर के लाया जाता है. प्रोस्टीटूसन से जुड़ा एक सबसे बदल सवाल ये है की, 'क्या इसे लीगल किया जाना चाहिए या नहीं?
शायद आपको नहीं पता होगा कुछ देशो में प्रोस्टीटूसन लीगल भी है. वही भारत जैसे कई देशो में अब भी प्रोस्टीटूसन को इल्लीगल माना जाता है. हालाँकि भारत में खुलेतौर पर ना सही, लेकिन प्रोस्टीटूसन हर शहर में हो रहा है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है किन देशो में प्रोस्टीटूसन लीगल है?
1. New Zealand
- यहाँ 2013 से प्रोस्टीटूसन लीगल है. यहाँ कई लाइसेंस अधिकृत ब्रॉथेल चलाये जाते है.
2. Australia
- यहाँ के कुछ हिस्सों में प्रोस्टीटूसन लीगल है वही कुछ हिस्सों में ये इल्लीगल माना जाता है.
3. Austria
- इस देश में प्रोस्टीटूसन पूरी तरह लीगल है. यहाँ किसी भी प्रोस्टीटूट को पहले हेल्थ एग्जामिनेशन देना पड़ता है. साथ ही उन्हें टैक्स भी चुकाना पड़ता है.
4. Bangladesh
- यहाँ मेल प्रोस्टीटूयों को छोड़ बाकी सब लीगल है. यहाँ के ब्रॉथेल दुनिया के सबसे बड़े ब्रॉथेल में से एक है.