89 साल की उम्र में चढ़ा फोटोग्राफी का शौक एडिट की अपनी पुरानी तस्वीरें
अक्सर ही जब कोई बूढ़ा हो जाता है तो उसकी चलने की, सोचने की, कुछ करने की शक्ति गायब हो जाती है वो अपने आप में बहुत ही नर्वस फील करता है। ऐसे में आज हम जिनकी बात कर रहें है उनकी उम्र 89 साल है और वे किसी भी काम में पीछे नहीं रहती है। जी हाँ हम बात कर रहें है 9 वर्षीय Kimiko Nishimo की जो इन दिनों काफी तेजी से पॉपुलर हो रहीं है।
आप सभी को बता दें की इन दिनों इन्हे अपनी पुरानी फ़ोटोज़ को सुंदर बनाने चस्का लगा हुआ है ये आजकल अपनी तस्वीरों को खूबसूरत बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं है।
आप सभी को बता दें की इन्होने 72 साल की उम्र में अपने बेटे से फ़ोटोग्राफ़ी के बारे में शुरुआती गुण सीखे थे जो इन्होने अपनी पुरानी तस्वीरों पर आजमाए है। जी इन्होने अपनी पुरानी फ़ोटोज़ को ऐसा कर दिया है जिसे देखकर आप इनके फैन हो जाएंगे।
दरअसल में इन्होने फ़ोटोग्राफ़ी का ऐसा चस्का लगा है कि इन्होने अपनी तस्वीरों का एग्ज़ीबिशन लगा डाला।
जी आपको बता दें की आज से 10 साल पहले Kumamoto के एक म्यूज़ियम में Kimiko ने पहला फ़ोटोग्राफ़ी एग्ज़ीबिशन लगाया था और अब Kimiko अपनी दूसरी स्वीरों का एग्ज़ीबिशन लगाने वाली है।