Trending Topics

वॉशिंग मशीन में छुपा बैठा था इतना मोटा-लम्बा सांप 

a dangerous snake under washing machine

चीन के चाओजोऊ प्रांत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे. चाओजोऊ प्रांत के बैटी गांव में रहने वाली 'मिस झांग' नाम की इस महिला के होश तब हवा हो गए जब उसने कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का ढक्कन उठाया तो देखा कि अंदर एक मोटा सांप बैठा है. दरअसल महिला ने जैसे ही वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोला तो उसने देखा कि उसमे 26  किलो वजनी एक बेहद ही लम्बा सांप बैठा है. सांप को देख महिला की हालत खराब हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार,  मिस झांग' को पहले तो लगा कि वो बेडशीट है, लेकिन जब उन्होंने उसे हिलने की कोशिश की तो डर से कांप गयी. महिला ने बिना देर किए फ़ौरन लोकल एनिमल रेस्क्यू सेंटर में कॉल लगा दिया. रेस्क्यू सेंटर ने भी फ़ौरन एक्शन दिखाया और मौके पर पहुँच गयी. टीम ने इस सांप को मशीन से बाहर निकाल लिया. इस सांप को रेस्क्यू करने आयी टीम के अधिकारियों ने बताया कि ये सांप बोआ कंस्ट्रिकटर है, जिसे चीनी क़ानून के तहत प्रोटेक्शन कैटेगरी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सांप को बोरे में भर जंगल में छोड़ने ले जाया गया है.

 रेस्क्यू सेंटर ने

 रेस्क्यू सेंटर ने भी फ़ौरन एक्शन दिखाया और मौके पर पहुँच गयी. टीम ने इस सांप को मशीन से बाहर निकाल लिया. इस सांप को रेस्क्यू करने आयी टीम के अधिकारियों ने बताया कि ये सांप बोआ कंस्ट्रिकटर है, जिसे चीनी क़ानून के तहत प्रोटेक्शन कैटेगरी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सांप को बोरे में भर जंगल में छोड़ने ले जाया गया है.

1