Trending Topics

दिल्ली-हरियाणा में छाया 'चोटी गैंग' का आतंक, जानिए पूरा मामला

वैसे आपको बताते चले की इस तरह की घटनाये पहली बार सामने नहीं आयी है. देश में समय-समय पर इस तरह की अजीब और हैरान कर देने वाले घटनाये सामने आती रहती है. जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन लोग इन अफवाहों को बड़े विश्वास के साथ सच बताते है.

2001 में 'मंकी मैन' का आतंक दिल्ली में खूब मचा था.  दरअसल लोगो का ऐसा मानना था की ये मंकी मैन लोगो के घरो और छत पर से कूदता नज़र आता था. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी. कई बड़े मीडिया हाउस ने इसे कोरी अफवाह बताया था. इस घटना पर फिल्म 'दिल्ली 6' भी बनायीं जा चुकी है. 

बात साल 2006 की है. किसी ने अफवाह उड़ाई की, मुंबई स्थित समुद्र का पानी मीठा हो गया है. इस खबर के फैलते ही काफी संख्या में समुद्री तट पर सच्चाई का पता लगाने और समुद्री पानी को भर ले जाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था. बाद में ये खबर कोरी अफवाह निकली.

'चोटी गैंग' की तरह ही 'चड्डी बनियान गैंग' ने मध्यप्रदेश में 2004-2005 के दरमियान अपना आतंक फैलाया था. यह गैंग रात के अँधेरे में चंडी बनियान पहन लोगो के घरो में लूट करती थे. उस समय पूरे मध्यप्रदेश में इस गैंग की दहशत फैली थी. इसके बाद भी इस तरह के कई मामले देश के अलग-अलग हिस्सों में देखे गए थे.

Recent Stories

1