Trending Topics

8 चीजें जो कभी न शेयर करे, न दोस्तों से न ही रिश्तेदारों से

टॉवल

बाथरूम की नमी से धीरे-धीरे आपकी टॉवल एक डंप फैब्रिक की तरह हो जाती है, जहाँ बैक्टीरिया, फंगी इन्फेक्शन को पनपने का घर बन जाती है. हाइजीन एक्सपर्ट्स हमें ३-४ दिनों में टॉवेल्स को चेंज करने को कहते हैं. बेतहर होगा की आप अपनी टॉवल को खुले या बालकनी में सुखाये और न की बाथरूम में. हर इस्तेमाल के बाद आप इन्हे ड्राई करे और वाश के बाद आयरन भी करे.

मैनीक्योर एंड कॉस्मेटिक एक्सेसरीज

आप अपनी ट्वीज़र्स, नेल क्लिपर्स, एपिलेटर्स इस्तेमाल खुद ही करे, किसी और को कभी यूज़ करने न दें. इन आइटम्स में अनदेखेके मिक्रोसोपिक ड्रॉप्लेट्स ऑफ़ ब्लड इनके सरफेस पे होते है. गलती से भी शेयर न करे नहीं तो आप को हर्पीस फंगल इन्फेक्शन के शिकार हो सकते हैं.

फेस

फेसिअल क्लीसिंग ब्रश, मसाज रोलर्स और स्पेशल स्पॉन्ज को साफ़ करना आसान लगता है मगर धीरे धीरे इन ब्रशों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो आपकी स्किन में बहुत सी प्रॉब्लम जैसे एक्ने और पिम्पल्स की समस्या पैदा करते है. आप हमेशा सावधानी से इन चीज़ो को साबुन के पानी या डेटोल से साफ करे. ये और अच्छा होगा की आप इनको 2-3 महीने में चेंज भी करे.

जूते और चपल

जब भी आपके घर कोई मेहमान आते हैं तो ये बहुत स्वभाविक है की आप उनको घर में उन्हें यूज़ करने के लिये अपनी स्लिपर्स ऑफर करते है. मगर ये बेहतर होगा की आप एक स्पेशल पेअर ऑफ़ स्लिपर्स रखें, गेस्ट को देने के लिए. आपने नोटिस किया होगा की जब आप शूज पहनते हो आप के पैरो से पसीना आता है जो फंगस को फैलाने का बहुत बड़ा कारण बनता है.

भले ही आपके वो पसंदीदा जूते या चपल हो आप उसे बहुत देर तक यूज़ न करे. ये बहुत अच्छा होगा की आप अपने स्लिपर्स को हर 6 महीने में चेंज करे. अपने घर की स्लीपर को हमेशा धोया करे और सभी जूतों और चपलो को विनेगर से साफ करे.

You may be also interested

1