ऐसी महामारी जिसमे डांस करते-करते मर गए थे लोग
कोरोना वायरस, ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है और इस बीच कई लोगों ने मौत को गले लगाया है. वैसे यह पहली महामारी नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई महामारियां आईं हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं डांसिंग प्लेग महामारी के बारे में. यह महामारी साल 1518 में आई थी. कहा जाता हैं कि इस महामारी में तकरीबन 400 लोग बेमौत मारे गये थे. इस महामारी का शिकार बना था फ़्रांस. आप सभी को पता नहीं होगा कि इस महामारी में लोग नाचते-नाचते मर गए थे. इस घटना को इतिहास की रहस्यमयी घटनाओं में से एक कहा जाता है जिसे आज तक कोई ना सुलझा पाया.