रास्ते में मिलने वाले मिल के पत्थर के रंगो का राज
हम सभी सफर करते है और सफर के दौरान अक्सर ही हम रास्ते में हरे, पीले, काले, नारंगी रंग के मील के पत्थर देखते हैं जिन पर रास्ते के किलोमीटर लिखे होते है। इन पत्थरों को 'माइल स्टोन्स' कहा जाता है जो सफर में आने वाली जगह के नाम और दुरी को दर्शाते है। अब बात करते है इनके रंगो की, वो अलग-अलग क्यों होते है ?? आज हम बताते है इनके पीछे का कारण।
पीला रंग
पीला रंग नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय मार्ग) को दर्शाता है तो जब भी आपको सफर के दौरान पीले रंग का पत्थर दिखाई दे, तो समझ जाइए आप नेशनल हाईवे पर सफर कर रहें है।
काला रंग
काला रंग किसी बड़े शहर और ज़िले का प्रतीक है। अगर काला पत्थर नजर आए तो आप किसी बड़े शहर या फिर ज़िले में पहुँच चुके है।
हरा रंग
हरा रंग स्टेट हाईवे का प्रतीक है। जब भी आपको यह पत्थर दिखाई दे, तो आप समझ जाइए की आप नेशनल हाईवे से निकल कर स्टेट हाईवे पर आ चुके है।
नारंगी रंग
नारंगी रंग गांव का प्रतीक है और जब भी यह पत्थर नजर आए तो आप समझ जाइए की आप किसी गांव में प्रस्थान कर चुके है।
इतने मोटे लोग की यकीन कर पाना है मुश्किल
इंसान नहीं बल्कि झूमर से शादी करेगी ये महिला
ऑफिस से निकलने के चंद ही मिनटों में महिला बनी करोड़पति