याद है ना ये बच्चा, जिसकी तस्वीर ने इंटरनेट को खौफ में ला दिया था ? अब ये ऐसा दिखता है
सीरिया जैसे कई खाड़ी देशों के हालत एक जैसे ही है. पिछले कई सालों से जारी गृहयुद्ध ने इन देशों की हालत बद से बत्तर कर दी है. भारी बमबारी और कैमिकल वॉर ने इस जगह को किसी शमशान जैसा बना दिया है. आलम यह है कि लोग अपने प्यारे आशियानों को मलबों में तलाश कर रहे है. जिन घरों में 15 सदस्य हुआ करते थे उनमे गिनती के 1 या दो सदस्य बचे है. आपको सीरिया के एक बच्चे की तस्वीर जरूर याद होगी. जिसने वायरल होने की सारी हदें पार कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
दर्दनाक थी यह तस्वीर
बुरी जख्मी हुए इस बच्चे ने बिना बोले ही पूरी दुनिया से कई सवाल किए थे. उस वक्त इस तस्वीर को जिसने भी देखा अपने आसुंओ को नहीं रोक पाया. लेकिन आज यह बच्चा पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित है.
किसी तरह बचा था परिवार
सीरियाई धमाके में किसी तरह बचे इस बच्चे का नाम अोमरान दकनीश है. रूसी सेना की बमबारी में दकनीश का परिवार बमुश्किल बचा था.
रुसी हमले में घायल हुआ बच्चा
हमले में दकनीश के सिर पर गंभीर चोट आई थी लेकिन अब वो पूरी तरीके से ठीक है.
पूरी तरह ठीक है दकनीश
अब काफी अरसे बाद दकनीश एक टीवी इंटरव्यू में दिखाई दिया है.अपने पापा की गोद में बैठा वह काफी खुश नजर आ रहा है.