Trending Topics

आज गूगल ने इन्हे समर्पित किया अपना डूडल

Google Doodle pays tribute to veteran Indian filmmaker V. Shantaram

गूगल ने आज फिर अपना डूडल बदला है। जी आप सभी ने अब तक तो देख ही लिया होगा की आज गूगल ने अपना डूडल V. Shantaram को समर्पित किया है जो एक बहुत ही अच्छे  फिल्मकार, फिल्म प्रोडूसर और एक्टर रह चुके है।  आप सभी को बता दें की इनका जन्म 18 November 1901 को हुआ था और इनकी मृत्यु 30 October 1990 में हो गई थी। ये एक बहुत ही शानदार एक्टर थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखो लोगो के दिलो में जगह पाई।

इन्होने कई मूवीज में काम किया जैसे Sinhagad , Savkari Pash , Stri , Parchhain , Do Ankhen Barah Haath , Dharmatma , Parchhain , Duniya Na Mane , Aadmi , Manoos , आदि और साथ ही इन्होने एज प्रोडूसर भी कई मूवीज की जो है Sehra , Maya Machindra , Udaykal , Navrang , Pinjra आदि। 

आज इनके जन्मदिन पर हम आपके लिए इनकी कई तस्वीरें लेकर आए है।

आप सभी को बता दें की V. Shantaram को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था जैसे बेस्ट डायरेक्टर, झनक झनक पायल बाजे बेस्ट फिल्म, दो आँखें बारह हाथ दादासाहेब फाल्के अवार्ड, पद्मा विभूषण आदि।

आइए दिखाते है इनकी तस्वीरें। जो आज गूगल पर छाई हुई है। 

1