Trending Topics

डॉक्टर के पर्चे पर लिखे यह सीक्रेट कोड्स नहीं जानते होंगे आप

Hospital emergency codes What is Medical Coding

आप सभी ने कई बार डॉक्टर के यहाँ जाने पर उनसे दवाई की पर्ची ली होगी. ऐसे में पर्चे में डॉक्टर जो भी लिखता है वह सिवाए मेडिकल वालों के किसी और को समझ नहीं आता है. ऐसी में कई बार डॉक्टर्स शॉर्टकट में भी पर्चे पर लिख देते हैं जो बहुत कम लोग समझ पाते हैं. जी हाँ, डॉक्टर की लिखावट में कई ऐसे राज छुपे होते हैं जो बहुत कम ही लोग समझ पाते हैं. वहीं कहा जाता है कि दवाओं की पर्ची में डॉक्टर कुछ कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो हर आदमी को पता नहीं होता है. अब अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा.

 

Rx= उपचार q= प्रत्येक qD= प्रतिदिन qOD= हर एक दिन छोड़कर qH= हर घंटे S= के बिना C= के साथ  SOS- आपको बता दें डॉक्टर जब नर्चे पर एसओएस लिखे तो इसका मतलब होता है कि दवा तका सेवन तब ही किया जाए जब किसी तरह की इमरजेंसी हो.  AC= भोजन से पहले PC= भोजन के बाद BID= दिन में दो बार TID= दिन में तीन बार और PO का मतलब है कि दवा को किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं लेना है

bd/bds= लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है TDS= लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है QTDS= लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है QID= दिन में चार बार OD= दिन में एक बार BT= सोते समय 

यहाँ मच्छरों से खुद को कटवाने पर मिलता है मैडल

आखिर क्यों महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा होता है सरदर्द

रात के अँधेरे में खिलता है ये फूल, देता है भविष्य का संकेत

 

1